spot_img

काम की ख़बर : 15 दिसंबर से बंद होगा सिरसा फाटक, अंडर ब्रिज होगा शुरू….

HomeCHHATTISGARHकाम की ख़बर : 15 दिसंबर से बंद होगा सिरसा फाटक, अंडर...

रायपुर। कुम्हारी से कुछ दूरी पर पड़ने वाला सिरसा रेलवे फाटक अब हमेशा के लिए बंद किया जाएगा। यहाँ अंडर ब्रिज निर्माण के बाद सरकार और रेल प्रशासन ने मिलकर इस फाटक को बंद करने का फैसला किया है।

भैयाजी ये भी देखे : वन अधिकार पट्टा मिलने से किसानों को फायदा, समर्थन मूल्य पर…

इस रेल फाटक का निर्माण कार्य रेल विभाग एवं प्रदेश प्रशासन छत्तीसगढ़ कॉस्टशेयरिंग बेसिस पर रेलवे द्वारा निर्माण कार्य कराया गया है। इस संबंध में तत्कालिन कलेक्टर महोदय दुर्ग, द्वारा अंडर ब्रीज बनने के पश्चात मानव सहित समपार फाटक नम्बर 439 (सिरसा गेट) बंद करने की अनुमति प्रदत्त की गई है।

जिसके बाद यातायात एवं रेल यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिरसा समपार फाटक को आर यू बी निर्माण कार्य को पत्र व्यवहार के अनुसार दिनांक 31.08.2021 को पूर्ण होने के पश्चात रेल विभाग द्वारा समपार फाटक 439 को बंद करना सुनिश्चित किया गया था।

भैयाजी ये भी देखे : बीरगांव चुनावी समर में भाजपा ने दिखाई ताकत, कहा कांग्रेस की…

किंतु समपार फाटक को आर यू बी निर्माण कार्य नियत तिथी तक पूर्ण न होने के कारण इसे चालू किया रखा गया, एवं दिनांक 15.12.2021 को पूर्ण होने के पश्चात रेल विभाग द्वारा समपार फाटक 439 को बंद करना सुनिश्चित किया गया है।