spot_img

बीरगांव चुनावी समर में भाजपा ने दिखाई ताकत, कहा कांग्रेस की कसमें झूठी

HomeCHHATTISGARHबीरगांव चुनावी समर में भाजपा ने दिखाई ताकत, कहा कांग्रेस की कसमें...

रायपुर। बीरगांव नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी ने विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया है। बुधवारी बाजार में आयोजित सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, वरिष्ठ विधायक बृजमोहननअग्रवाल, बीरगांव चुनाव संचालक अजय चंद्राकर सहित भाजपा तमाम दिग्गज मौजूद रहे।

इस सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि “5 साल पहले भाजपा ने बीरगांव नगर निगम का निर्माण किया। हमने बीरगांव के विकास एवं बेहतरी के लिए लगातार काम किये है। 600 करोड़ की सौगात बीरगांव को भाजपा शासन काल मे दी गई एवं वर्तमान सरकार जिसमे स्थानीय विधायक भी कांग्रेस के है कि कार्यकाल में मात्र 10 करोड़ के कार्य किए गए। यह आंकड़े सरकारो कि नियत बताने की लिए पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि 36 वादे करके सत्ता में आई कांग्रेस ने अधिकतर वादा पूर्ण नही किया। चुनाव के पहले पवित्र गीता और गंगाजल की कसमें भी झूठी हो गयी।”

कांग्रेसी बने भू माफिया-साय

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय ने कहा कि “प्रदेश कांग्रेस सरकार विकास विरोधी है। विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में गरीब को पट्टा देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद पट्टा तो नही पर अपना बट्टा बनाने में कांग्रेसी कहीं पीछे नही रहे। छोटे से लेकर बड़े कांग्रेसी आज प्रदेश के सबसे बड़े भूमाफिया है। प्रदेश सरकार के मंत्री शिव डहरिया के नाम से 40000 फुट सरकार जमीन आबंटित कर दी गई और वे कहते हैं उन्हें पता नही कैसे ये जमीन उनके नाम हो गयी।”

बताए कोई एक योजना-बृजमोहन

पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि “1 रु किलो चावल योजनाएं, जिससे छत्तीसगढ़ के प्रत्येक व्यक्ति को भूख से आज़ादी मिली व सम्मान से जीने का हक मिला, लगभग 6 लाख से ऊपर प्रधानमंत्री आवास मिले जिससे गरीब का मकान का सपना पूरा हुआ,

आयुष्मान कार्ड व स्मार्ट कार्ड जिससे लोगो को स्वास्थ्य की चिंता से मुक्ति मिली, सामूहिक विवाह, सरस्वती सायकल, तीर्थ योजना जैसी तमाम योजनाएं भाजपा सरकार ने लाई। इस कांग्रेस सरकार कोई एक योजना बता दे जो उन्होंने जनता हित में चालू की है। बल्कि अभी जो घोषणा पत्र इन्होंने जारी किया है उसमें संपत्ति कर आधा करना तो भूल गए गरीबों का प्रधानमंत्री आवास यानी संपत्ति ही छीन लिए।”