spot_img

बड़ी खबर : बिरगांव में खर्च का ब्यौरा नहीं देने वाले 53 प्रत्याशियों को नोटिस

HomeCHHATTISGARHबड़ी खबर : बिरगांव में खर्च का ब्यौरा नहीं देने वाले 53...

रायपुर। नगर पालिक निगम बिरगांव, जिला रायपुर के आम निर्वाचन 2021 में प्रत्याशियों के मय लेखा रजिस्टर की जांच हेतु व्यय संपरीक्षकों की टीम गठित की गई है। प्रत्येक टीम को आठ-आठ व्यय लेखा जांच का दायित्व सौंपा गया है। आयोग के निर्देशानुसार मतदान से पूर्व कम से कम दो बार व्यय लेखा का जांच किया जाना है।

भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर : CM का ऐलान, जयस्तंभ चौक में लगेगी शहीद…

नगर पालिक निगम बिरगांव के रिटर्निंग ऑफिसर बी बी पंचभाई ने बताया कि प्रथम लेखा संपरीक्षण हेतु दिनांक 08 एवं 09 दिसम्बर की तिथि निर्धारित की गई है। 08 एवं 09 दिसम्बर को कुल 186 प्रत्याशियों को लेखा संपरीक्षण के लिए बुलाया गया था, जिसमें से कुल 133 प्रत्याशियों ने लेखा जांच करवाया।

भैयाजी ये भी पढ़े : निकाय चुनाव : कांग्रेस का घोषणा पत्र ज़ारी, 30 बिंदुओं पर…

लेखा जाँच नहीं करवाये 53 अभ्यर्थियों को 24 घण्टे के भीतर जांच करवाये जाने के लिए नोटिस जारी किया गया। इसी तरह द्वितीय लेखा जांच करवाने हेतु दिनांक 13 से 16 दिसम्बर तक की तिथि निर्धारित की गई है।