मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने प्रमुख ब्याज दर यानी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने का फ़ैसला किया है। RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के फैसले की घोषणा करते हुए इसकी जानकारी दी। गवर्नर दास ने कहा कि MPC ने रेपो रेट को चार फीसदी पर बरकार रखने का फैसला लिया है। इसके साथ ही रिवर्स रेपो रेट में भी RBI ने कोई बदलाव नहीं किया है। RBI ने रिवर्स रेपो रेट को भी 3.35 फीसदी पर बरकरार रहेगी।
Marginal Standing Facility Rate & bank rate remains unchanged at 4.2% and the reverse repo rate stands unchanged at 3.35%: Shaktikanta Das, RBI Governor https://t.co/rmTmNXPLdE
— ANI (@ANI) October 9, 2020