spot_img

बड़ी खबर: नहीं रहे भारत के पहले CDS जनरल विपिन रावत, मोदी बोले-गहरा दुख पहुंचा

HomeNATIONALबड़ी खबर: नहीं रहे भारत के पहले CDS जनरल विपिन रावत, मोदी...

नई दिल्ली। भारत के पहले CDS जनरल विपिन रावत नहीं रहे। MI-17 हेलिकॉप्टर के क्रैश होने बाद सभी सवार 14 मुसाफिरों की मौत की पुष्टि हो गई है। अब इनके शवों की शिनाख़्त के लिए DNA कराया जाएगा।

गौरतलब है कि आज दोपहर तमिलनाडु में MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ। इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी सवार थे।

भैयाजी ये भी देखे : संसद में गूंजा छत्तीसगढ़ के रेडी टू इट का मामला, सांसद…

शुरुवाती दौर में ही 4 अफसरों मौत की पुष्टि हो गई थी, जिसके बाद एक एक कर शवों को जवानों ने रेस्क्यू कर निकाला है। इस क्रैश के जो वीडियों फुटेज सामने आए है उसमे हेलीकॉप्टर पूरी तरह से ध्वस्त नज़र आ रहा है। इस हेलीकॉप्टर में CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी भी सवार थीं।

विपिन रावत सहित क्रैश में इनकी भी गई जान

सेना के MI-17 हेलिकॉप्टर में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, ले. क. हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक. जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांंस नायक बी. साई तेजा और हवलदार सतपाल सवार थे।

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पीएम नरेंद्र मोदी ने CDS विपिन रावत को अपनी श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने उनके साथ अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा “जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे।

एक सच्चे देशभक्त, उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया। सामरिक मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण थे। उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। शांति।”