नई दिल्ली। तमिलनाडु के कन्नूर में सेना का MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश मामलें में 13 लोगो की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हालाँकि इनमें से किसी भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
भैयाजी ये भी देखे : संसद में गूंजा छत्तीसगढ़ के रेडी टू इट का मामला, सांसद…
इन शवों की शिनाख्त DNA टेस्ट के आधार पर की जाएगी। गौरतलब है कि इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी सवार थे। शुरुवाती दौर में ही 4 अफसरों मौत की पुष्टि हो गई थी।
13 of the 14 personnel involved in the military chopper crash in Tamil Nadu have been confirmed dead. Identities of the bodies to be confirmed through DNA testing: Sources
— ANI (@ANI) December 8, 2021
इस क्रैश के जो वीडियों फुटेज सामने आए है उसमे हेलीकॉप्टर पूरी तरह से ध्वस्त नज़र आ रहा है। इस हेलीकॉप्टर में CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी भी सवार थीं।
जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर सुलूर एयरबेस से वेलिंगटन जा रहा था। इस पर 14 वरिष्ठ अधिकारी सवार थे। हादसे की जगह पर डॉक्टरों की एक टीम रवाना की गई है। सेना के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।
भैयाजी ये भी देखे : सीएम भूपेश का राइस मिलरों के लिए ऐलान, मिलिंग के लिए…
सबसे पहले 2 शव बरामद किए गए थे, जो 80% जल गए थे। वहीं कुछ शव पहाड़ी से नीचे दिखाई दे रहे थे, जिन्हे रेस्क्यू कर निकाला गया है।
ये थे हैलीकॉप्टर में सवार
सेना के MI-17 हेलिकॉप्टर में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, ले. क. हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक. जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांंस नायक बी. साई तेजा और हवलदार सतपाल सवार थे।
#WATCH | Latest visuals from the spot (between Coimbatore and Sulur) where a military chopper crashed in Tamil Nadu. CDS Gen Bipin Rawat, his staff and some family members were in the chopper.
(Video Source: Locals involved in search and rescue operation) pic.twitter.com/YkBVlzsk1J
— ANI (@ANI) December 8, 2021