रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की एक अहम बैठक शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री निवास में यह बैठक चल रही है इस बैठक में शीतकालीन सत्र के लिए अनुपूरक बजट का अनुमोदन किया जाएगा।
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी खबर : पुलिस परिवारों की सीएम भूपेश ने ली सुध,…
इसके साथ ही विधानसभा में पेश किए जाने वाले तमाम विधेयकों पर भी मंत्री परिषद में चर्चा के बाद मोहर लगाई जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक सरकार इस सत्र में हुक्का बार पर रोक लगाने के लिए विधेयक लाने की तैयारी में है।
भैयाजी ये भी देखे : नौकरी : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद पर भर्ती, 20…
इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में धान खरीदी को लेकर भी फौरी तौर पर चर्चा की जाएगी। जिसमें प्रदेश भर में धान खरीदी केंद्रों में अब तक हुई खरीदी और धान के उठाओ समेत तमाम विषयों पर चर्चा के बाद बारदानों की स्थिति पर भी एक रिपोर्ट मांगी जाएगी। इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्ताव और विधायकों को भी सरकार मंजूरी दे सकती।