रायपुर। डीडी नगर थानाक्षेत्र में गांजा (GANJA) बेचने वाले आदतन आरोपी को पुलिसकर्मियों ने पकड़ा है। आरोपी के पास से 35 किलो गांजा पुलिसकर्मियों ने जब्त किया है। आरोपी पर नारकोटिक्स (GANJA) एक्ट के तहत पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई की है। आरोपी का नाम पुलिस द्वारा योगेंद्र सिंह ठाकुर उर्फ योगी बताया जा रहा है।
भैयाजी ये भी देखे : सहायक जिला लोक अभियोजन परीक्षा 12 को
डीडी नगर पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी, कि न्यू चंगोरा भाठा में रहने वाले योगेंद्र सिंह ठाकुर उर्फ योगी के घर में बडी मात्रा में गांजा (GANJA) का स्टॉक रखा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर डीडी नगर पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी और पॉलीथीन में रखे गांजा को बरामद किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी योगेंद्र सिंह ठाकुर गांजा ओडिशा से लाया था। कुछ मात्रा में आरोपी ने गांजा बेचा भी है।