spot_img

राज्य में एक करोड़ से अधिक को लगीं कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज

HomeCHHATTISGARHराज्य में एक करोड़ से अधिक को लगीं कोरोना वैक्सीन की दोनों...

रायपुर। राज्य में टीकाकरण उत्सव के बीच 51 फीसद आबादी का टीकाकरण (vaccination) पूरा हो गया है। यानी एक करोड़ से अधिक लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।

भैयाजी ये भी देखे : 5 सूत्रीय मांग पूरी कराने निकला पुलिस परिवार, मुख्यालय पहुंचने से पहले गिरफ्तार

वहीं, छत्तीसगढ़ में अब तक 2.90 करोड़ लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक करोड़ 22 हजार से अधिक लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं। यह प्रदेश में टीकाकरण (vaccination) के लिए पात्र आबादी 1,96,51,000 का 51 फीसद है।

91 फीसद को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी

वहीं प्रदेश में अब तक 2.90 करोड़ से अधिक यानी पात्र आबादी में करीब 91 फीसद को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है। बता दें कि प्रदेश में 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। तब से राज्य में टीकाकरण जल्द से जल्द पूर्ण करने की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसे लेकर केंद्रों में टीकाकरण (vaccination)  के साथ ही स्वास्थ्य कर्मी लोगों के घरों में भी जाकर टीका लगा रहे हैं। लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के साथ ही अभी भी कोरोना से बचाव के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है। दरअसल, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के सामने आने के बाद एक बार फिर से कोरोना की तीसरी लहर के आने की आशंका जाहिर की जा रही है।

पांच जिले, जहां हुआ सर्वाधिक टीकाकरण

  • रायपुर – 28,37,294
  • रायगढ़ – 21,73,076
  • बिलासपुर – 18,90,562
  • राजनांदगांव – 18,03,485
  • दुर्ग – 17,60,370