बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 20861/20862 पुरी–अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन,
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी खबर : स्कूल शिक्षा विभाग के विज्ञापित पदों के परीक्षा…
एवं 18518/18517 विशाखापटनम-कोरबा-विशाखापटनम एक्सप्रेस का ठहराव की सुविधा ईस्ट कोस्ट रेलवे संबलपुर रेल मण्डल के बागबाहरा रेलवे स्टेशन में ठहराव सुविधा दी है। इसी तरह 22973 / 22974 गाधीधाम-पुरी-गाधीधाम ट्रेन का पूर्वी तट, वाल्टेयर रेल मण्डल के बोब्बिलि स्टेशन मे ठहराव दिया जा रहा है।
08 दिसंबर 2021 को पूरी से चलने वाली 20861 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन बागबाहरा स्टेशन मे 06.58 बजे पहुचकर 07.00 बजे रवाना होगी इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 10 दिसम्बर, 2021 को अहमदाबाद से चलने वाली 20862 अहमदाबाद–पुरी स्पेशल ट्रेन का बागबाहरा स्टेशन मे 17.36 बजे पहुचकर 17.38 बजे रवाना होगी।
वहीं 08 दिसंबर 2021 को विशाखापटनम से चलने वाली 18518 विशाखापटनम-कोरबा एक्सप्रेस का बागबाहरा स्टेशन मे 04.45 बजे पहुचकर 04.47 बजे रवाना होगी इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 08 दिसम्बर, 2021 को कोरबा से चलने वाली 18517 कोरबा-विशाखापटनम एक्सप्रेस ट्रेन बागबाहरा स्टेशन मे 21.35 बजे पहुचकर 21.37 बजे रवाना होगी।
भैयाजी ये भी देखे : होटल सेलिब्रेशन, शारदा ने नहीं पटाया टैक्स, निगम ने ज़ारी की…
08 दिसंबर 2021 को गाधीधाम से चलने वाली 22973 गाधीधाम-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन बोब्बिलि स्टेशन मे 23.57 बजे पहुचकर 23.59 बजे रवाना होगी इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 11 दिसम्बर, 2021 को पुरी से चलने वाली 22974 पुरी-गाधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन बोब्बिलि स्टेशन मे 18.48 बजे पहुचकर 18.50 बजे रवाना होगी।