रायपुर। DGP अशोक जुनेजा ने 3 दिसंबर को दन्तेवाड़ा भ्रमण के दौरान माओवादियों के विरूद्ध पुलिस/सुरक्षा बलों के संचालित नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा बैठक ली।
भैयाजी यह भी पढ़े: भारत का पहला स्वदेशी सर्वर- रुद्र लॉन्च
समीक्षा के दौरान दन्तेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले में संचालित नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा (DGP) के साथ शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत विकास कार्यों की प्रगति के बारे में भी चर्चा की। डीजीपी ने जिलों में तैनात केन्द्रीय सुरक्षा बलों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए माओवादियों के विरूद्ध सुनियोजित ढंग से अभियानों के संचालन तथा विकास कार्यों के लिए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के संबंध में दिशा-निर्देश भी दिए।
ये रहे उपस्थित
बैठक (DGP) में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नक्सल अभियान विवेकानंद सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., महानिरीक्षक, सीआरपीएफ डी. प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, अभिषेक पल्लव, सुनील शर्मा के साथ-साथ सीआरपीएफ के अधिकारी उपस्थित थे।