रायपुर। विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्लेसमेंट ड्राइव शुरू हो चुका है। इसमें कई प्रतिभाशाली छात्रों को पहले ही दिन शानदार पैकेज मिलने शुरू हो गए हैं। आईआईटी प्लेसमेंट ड़्राइव (IIT ) से जुड़े अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न आईआईटी में प्लेसमेंट ड्राइव एक ऊंचे स्तर पर शुरू हुआ है। जिसमें कई छात्रों को 1 करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज मिला है।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) के कैंपस में 1 दिसंबर बुधवार से कैंपस प्लेसमेंट के लिए देश-विदेश की कपंनियों ने स्टूडेंट्स का इंटरव्यू लिया। कैंपस प्लेसमेंट में एक छात्र को 2.15 करोड़ का इंटरनेशनल पैकेज मिला है। जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है। पैकेज पाने वाला आईआईटी रुड़की से कंप्यूटर साइंस का स्टूडेंट है। इसे ₹2.15 करोड़ (दो लाख 87 हजार 550 डॉलर) का सालाना पैकेज मिला। ये अब तक का ऑफर सबसे बड़ा इंटरनैशनल पैकेज है।