मुंगेली/लोरमी। छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी (DHAAN KHARIDI) की शुरुआत हो गई है, इसके साथ ही लोरमी के सीमावर्ती इलाकों में बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं। जहां धान के अवैध भंडारण की सूचना एसडीएम मेनका प्रधान एवं नायब तहसीलदार महेश्वर उइके ने छापेमारी करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से 106 बोरी धान जब्त किए हैं।
एसडीएम मेनका प्रधान ने बताया (DHAAN KHARIDI) कि ग्राम खुड़िया मे भजन सोनवानी के घर पर अवैध रूप से 76 बोरी धान और वहीं पास ही सार्वजनिक भवन में कैलाश साहू ने 30 बोरी धान रखा था। उक्त दोनों जगह कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं होने पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिचौलियों (DHAAN KHARIDI) के द्वारा अवैध तरीके से धान खरीदी बिक्री समेत भंडारण की सूचना पर तत्काल छापेमार कार्रवाई की जाएगी।