spot_img

7 डीएसपी का तबादला, संजय ध्रुव को मिली नक्सल ऑपरेशन जिम्मेदारी

HomeCHHATTISGARH7 डीएसपी का तबादला, संजय ध्रुव को मिली नक्सल ऑपरेशन जिम्मेदारी

रायपुर। पुलिस महकमे में तबादलों (TRANSFER) का दौर जारी है। गृह विभाग की ओर से एक बार फिर से तबादला आदेश (TRANSFER) जारी किया गया है। जारी आदेश में 7 उप पुलिस अधीक्षकों नवीन पदस्थापना दी गई है। गरियाबंद में पदस्थ संजय ध्रुव पर विभाग ने भरोसा जताया है। संजय को नक्सल ऑपरेशन (TRANSFER) की कमान दी है।

भैयाजी यह भी पढ़े: देखें ट्रांसफर सूची…छत्तीसगढ़ में घर बैठे 4.45 लाख आवेदकों को मिला पंजीयन प्रमाण-पत्र व ड्राइविंग लायसेंस

पढ़े तबादला आदेश…