spot_img

नगरीय निकाय चुनाव : राज्य निर्वाचन आयोग ने बनाया कंट्रोल रूम, इस समय तक कर सकते है संपर्क

HomeCHHATTISGARHनगरीय निकाय चुनाव : राज्य निर्वाचन आयोग ने बनाया कंट्रोल रूम, इस...

रायपुर। छग में राज्य निर्वाचन आयोग (NIRVACHAN) ने नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। साथ ही कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक के लिए नंबर भी जारी कर दिया गया है। जिसका नंबर 0771-2880400 है । वहीं कंट्रोल रूम में सुबह 7 बजे से रात के 8 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

भैयाजी ये भी देखे : नाईट्रोसन-10 टेबलेट के साथ महिला गिरफ्तार, ग्राहक का कर रही थी इंतजार

आपको बता दें कि 20 दिसम्बर को प्रदेश के 15 नगरीय निकायों में आम चुनाव (NIRVACHAN) होने है। जिसमें मतदान होगा। साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चार नगर पालिक निगम- बीरगांव, भिलाई, भिलाई-चरोदा और रिसाली है साथ ही पाँच नगर पालिका परिषदों -सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर चर्चा, जामुल, खैरागढ़ और छः नगर पंचायतों -प्रेमनगर,मारो,नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ और भोपालपट्टनम इसके अलावा नगर पालिक निगम बिलासपुर ,राजनांदगांव और रायगढ़ नगरपालिका परिषद गोबरा नवापारा, थान खम्हरिया, बेमेतरा, कोंडागांव और बड़े बचेली तथा नगर पंचायत बसना,कुरूद, आमदी,मगरलोड, उतई,देवकर, भानुप्रतापपुर और केशकाल में उप चुनाव (NIRVACHAN) सम्पन्न होने है।