रायपुर। जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाने के लिए वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए मंच के द्वारा प्रदेश की समस्त शाखाओं को पुराने वस्त्र एकत्रित करने की व्यवस्था बनाई गई है।
भैयाजी ये भी देखे : ये है बस्तर की छोटे कद की बुलंद हौसले वाली सोमारी,…
मारवाड़ी युवा मंच प्रदेश उपाध्यक्ष शुभम चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि सर्दियों में जरुरत मंद लोगो तक गर्म कपडे पहुंचाने के उद्देश्य से हमने एक पहल की है। इसके लिए प्रदेश भर के सदस्यों के माध्यम से शहरवासियों से अपील की कि घर में पुराने कपड़ों का सदुपयोग करें और उसे कलेक्शन सेंटरों पर जमा करवाएं।
शुभम ने आगे कहा कि संस्था द्वारा इन वस्त्रों को शहर की स्लम बस्तियों में वितरित किया जाएगा। इस कार्य हेतु मारवाड़ी युवा मंच रायपुर राजधानी शाखा ने शुरुआत करते हुए संस्था के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल एवं महामंत्री रजत अग्रवाल ने संस्था की ओर से जिम्मेदारी ली है।
भैयाजी ये भी देखे : नक्सलियों का छत्तीसगढ़ समेत चार राज्यों में बंद, चार दिन में…
मारवाड़ी युवा मंच प्रदेश उपाध्यक्ष शुभम चौधरी ने कहा कि मानव की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य की उक्ति पर कार्य कर रही है।