गरियाबंद। प्रदेश के खाद्य, संस्कृति मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत आज एक दिवसीय दौरे पर गरियाबंद (gariyaband news ) विकासखंड अंतर्गत सवेंदनशील ग्राम पीपरछेड़ी और रसेला पहुंचे। यहां उन्होंने अलग-अलग जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह सरकार किसानों की सरकार है। यहां की 80 प्रतिशत जनता किसान है। उनके हित के लिए भूपेश सरकार काम कर रही है।
भैयाजी ये भी देखे : ओएसडी खाद्य नागरिक आपूर्ति का अतिरिक्त प्रभार अब्दुलहक को
सरकार किसान हितैषी
उन्होंने कहा कि राज्य के 1 लाख करोड़ रुपए के बजट में 26 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में सीधे दे रहे है। सरकार बनते ही सबसे पहले कार्य कर्जा माफी और 2500 रुपए में धान खरीदी का किया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार किसान हितैषी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सबको राशन दे रही है, चाहे अमीर हो या गरीब, कोई भी व्यक्ति इस राज्य में भूखा न सोए यह हमारा संकल्प है। कोविड-19 के दौर में हमने सबको दवाई दी, सेवाएं दी और मुश्किल हालात में सरकार जनता के साथ खड़ी थी। उन्होंने कहा कि आज जिले के सवेंदनशील क्षेत्रों (gariyaband news ) में लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है। पहले जहां 7 प्रकार के वनोपजों की खरीदी होती थी, वही हमारी सरकार ने इसे बढ़ाकर 52 वनोपजों की खरीदी कर रही है। तेंदूपत्ता प्रति मानक बोरा 2500 रुपए से बढ़ाकर 4000 रुपये कर दिया गया है। गांव, गरीब और किसान हमारे विकास के केंद्र है।
स्टाफ क्वार्टर को लोकार्पित किया
इस अवसर पर उन्होंने गरियाबंद विकासखंड (gariyaband news ) अंतर्गत ग्राम पीपरछेड़ी में स्वास्थ्य विभाग के 62 लाख रुपए की लागत से निर्मित 2 नग स्टाफ क्वार्टर को लोकार्पित किया। ग्राम रसेला में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अंतर्गत 12 लाख रुपए की लागत से निर्मित 200 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम का लोकार्पण भी किया गया। इस दौरान कलेक्टर निलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जनक ध्रुव, भाव सिंह साहू, स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी मौजूद रहे।