spot_img

पूर्व सांसद कीर्ति आजाद थामेंगे TMC का दामन

HomeNATIONALपूर्व सांसद कीर्ति आजाद थामेंगे TMC का दामन

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकती हैं, लेकिन इस मुलाकात से पहले ही उन्होंने कांग्रेस को करारा झटका (MP Kirti Azad) दे दिया है।

भैयाजी ये भी देखे : दक्षिण भारत में 5 दिनों तक जमकर बरसेंगे बादल

खबर आ रही है कि कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद कीर्ति आजाद (MP Kirti Azad) आज कांग्रेस का दामन छोड़कर तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं। संभव है कि ममता बनर्जी की ही मौजूदगी में वह टीएमसी (MP Kirti Azad) में शामिल हों।

माहौल बना रहीं ममता

राजनीति के जानकार कहते हैं कि पश्चिम बंगाल में भाजपा को हराने के बाद ममता दिल्ली बार-बार इसलिए आ रही हैं कि वे यह माहौल बनाना चाहती हैं कि विपक्ष का सबसे ताकतवर चेहरा वही हैं। हमने टीएमसी के कुछ सांसदों, पार्टी नेताओं और राजनीतिक जानकारों से बातचीत के आधार पर यह नतीजा निकाला है कि ममता के दिल्ली दौरे में वैसे तो कई मुद्दों पर चर्चा होनी है लेकिन उनके दौरे में पांच महत्वपूर्ण एजेंडा शामिल है।