spot_img

खुद लगाने वाले बीजेपी नेता की मौत

HomeCHHATTISGARHखुद लगाने वाले बीजेपी नेता की मौत

रायपुर । विधानसभा थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले आगजनी का शिकार हुए BJP कार्यकर्ता और प्रॉपर्टी डीलर अभिषेक राय की इलाज के दौरान मौत हो गयी। खुद को आग के हवाले करना उन्हें महंगा पड़ गया।

ज्ञातव्य है कि 18 नवम्बर की रात को कार्यकर्ता ने आपसी विवाद के चलते अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। इससे अभिषेक 30 प्रतिशत तक झुलस गया था। इलाज के लिए डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहा उनकी मौत हो गयी।

भैयाजी यह भी देखे: बेहोश हुए 7 हाथी, वन विभाग के भी उड़े होश

अभिषेक राय (BJP) ने बीते दिनों अपनी प्रेमिका से शादी को लेकर हुए विवाद के बाद खुद को आग के हवाले कर लिया था। घटना के बाद अभिषेक ने झूठा बयान देकर दोस्त तूफान वर्मा को जेल भिजवाया था। जांच के बाद सामने आया था कि मामला प्यार-मोहब्बत और फिर झगड़े का था। मगर प्रॉपर्टी डीलर ने अपने ही एक दोस्त को इस मामले (BJP) में फंसा दिया, क्योंकि दोनों के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर झगड़ा चल रहा था। लेकिन बाद में पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आग किसी और ने नहीं बल्कि अभिषेक राय ने खुद ही लगाई थी।