spot_img

निकाय चुनावों के लिए निर्वाचन आयुक्त ने बुलाई बैठक, कलेक्टर एसपी होगें शामिल

HomeCHHATTISGARHनिकाय चुनावों के लिए निर्वाचन आयुक्त ने बुलाई बैठक, कलेक्टर एसपी होगें...

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन के मद्देनजर 23 नवंबर को महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

भैयाजी ये भी देखे : नक्सलियों का छत्तीसगढ़ समेत चार राज्यों में बंद, चार दिन में…

निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में आम चुनाव कराए जाने हैं,बैठक में नगरीय निकायों में आम निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता, प्रशासनिक, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था और कोविड 19 गाइडलाइन के परिपालन के संबंध में चर्चा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिवों तथा दस जिलों रायपुर, दुर्ग, धमतरी, महासमुंद, राजनांदगांव, बेमेतरा, बिलासपुर, रायगढ़, कोरिया, सूरजपुर, कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे।

कोविड 19 से बचाव के साथ होंगे चुनाव

निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने कहा कि इस बार कोविड 19 से बचाव के साथ निर्वाचन सम्पन्न करवाना बड़ी चुनौती है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की जाएगी। सभी 10 जिलों में कोविड 19 से बचाव के सभी उपाय सुनिश्चित करवाना आयोग की प्राथमिकता है।

भैयाजी ये भी देखे : कैबिनेट के फैसले : हुक्काबार के लिए संसोधन विधेयक, एक रूपए…

ग़ौरतलब है कि चार नगर पालिक निगमों-बीरगांव, भिलाई, भिलाई-चरोदा और रिसाली, पाँच नगर पालिका परिषदों-सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर चर्चा, जामुल, खैरागढ़ और छः नगर पंचायतों-प्रेमनगर, मारो, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ और भोपालपट्टनम में आम चुनाव होने हैं।