spot_img

रक्षा अलंकरण समारोह: राष्ट्रपति ने किया शूरवीरों का सम्मान

HomeNATIONALरक्षा अलंकरण समारोह: राष्ट्रपति ने किया शूरवीरों का सम्मान

दिल्ली । राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह (raksha alankaran samaaroh) में देश की सुरक्षा के लिए अदम्य साहस का प्रदर्शन करने वाले जवानों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। इस समारोह में 27 फरवरी, 2019 को पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान को हवाई युद्ध में मार गिराने वाले ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को राष्ट्रपति कोविंद वीर चक्र से सम्मानित करेंगे।

भैयाजी यह भी देखे: बेहोश हुए 7 हाथी, वन विभाग के भी उड़े होश

रक्षा अलंकरण समारोह (raksha alankaran samaaroh) में जम्मू-कश्मीर में एक ऑपरेशन के दौरान ए ++ श्रेणी के आतंकवादी को मारने के लिए नायब सूबेदार सोमबीर को मरणोपरांत शौर्य चक्र, पांच आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने वाले मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को भी मरणोपरांत शौर्य चक्र, कोर ऑफ इंजीनियर्स के सैपर प्रकाश जाधव को मरणोपरांत दूसरा सबसे बड़ा शांतिकालीन वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा। जाधव ने जम्मू-कश्मीर में एक ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों को खदेड़ा था।

परम विशिष्ट सेवा और अति विशिष्ट सेवा

पूर्व पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त), इंजीनियर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह, दक्षिणी नौसेना कमांडर वाइस एडमिरल अनिल चावला को परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित (raksha alankaran samaaroh) किया जाएगा। वहीं पूर्वी वायु कमांडर एयर मार्शल दिलीप पटनायक को अति विशिष्ट सेवा पदक प्राप्त होगा।