रायपुर। केन्द्र सरकार के कृषि बिल वापसी की घोषणा के बाद भी किसानो का आंदोलन समाप्त नही करने के निर्णय पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम (MOHAN MARKAM) ने कहा कि अब जनता को मोदी की बातों पर विश्वास नहीं रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र जनता के विश्वास के संकट से गुजर रहे हैं। मोदी ने जब तीन कृषि बिल वापसी की बात सोची होगी, तो कल्पना की होगी कि वे जैसे ही टीवी पर आकर बिल वापसी का ऐलान और किसानों से वापस लौट जाने की अपील करेंगे किसान उनकी गुणगान करते हुए वापस लौटने लगेंगे।
भैयाजी यह भी देखे: पिता पुत्र का खेत में मिला शव, पुलिस का रही मामले की जाँच
जुमलेबाजी को अब बच्चे भी समझ चुके
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम (MOHAN MARKAM) ने कहा कि मोदी के जुमलेबाजी को अब बच्चे भी समझ चुके है। मोदी ने ये भी कहा था कि पंद्रह पंद्रह लाख रुपये मिलेगें लेकिन अब तक ऐसा कुछ नही हुआ। 100 दिनों में महंगाई कम करने की बात कही गयी थी उल्टा महंगाई बेलगाम हो गई। दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देने का वादा सब झूठा वादा था इसलिये किसान मोदी पर विश्वास नहीं कर पा है।
साख के लिए घातक
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम (MOHAN MARKAM) ने कहा कि तीनों कृषि बिल वापसी के ऐलान के बाद भी किसानों का आंदोलन में डटे रहना मोदी की साख के लिए इतना ज्यादा घातक है कि सोचा भी नहीं जा सकता। लोग सवाल उठाएंगे कि अब तो कृषि बिल वापसी का ऐलान हो गया, अब किसान वापस क्यों नहीं जा रहे। जवाब मिलेगा कि इन्हें प्रधानमंत्री की ज़ुबान पर भरोसा नहीं है, जब तक संसद में बिल वापस नहीं हो जाता तब तक हम नहीं हिलेंगे। यानी किसानों को डर है कि ये शख्स बिल वापसी का ऐलान करके हमें घर भेज सकता है, हमारा आंदोलन खत्म करा सकता है और फिर बिल वापस भी नहीं लेगा।