spot_img

सोशल मीडिया में नियमित निगरानी बनाकर रखें अधिकारी : कलेक्टर

HomeCHHATTISGARHBASTARसोशल मीडिया में नियमित निगरानी बनाकर रखें अधिकारी : कलेक्टर

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ ले सूरजपुर जिले (SURAJPUR NEWS) के प्रभारी कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने गुरुवार कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली।

भैयाजी यह भी देखे: देर से ही सही, प्रधानमंत्री को सद्बुद्धि आई : डॉ. महंत

प्रभारी कलेक्टर (SURAJPUR NEWS) ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया में नियमित निगरानी बनाकर रखें। तथ्यहीन एवं भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं साथ ही मॉनीटरिंग कमिटी के माध्यम से सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है।

भैयाजी यह भी देखे: गुरुग्रंथ साहब के सामने सीएम बघेल ने टेका मत्था

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने सभी निगरानी टीम (SURAJPUR NEWS) को मीडिया की सूची व्यवस्थित करने निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी सहित प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।