रायपुर। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कृषि कानून बिल वापस लेने की घोषणा पर विस अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत (Dr. Charandas Mahant) में कहा कि देर से ही सही, प्रधानमंत्री को सद्बुद्धि आई।
भैयाजी यह भी देखे: गुरुग्रंथ साहब के सामने सीएम बघेल ने टेका मत्था
डॉ. चरणदास महंत (Dr. Charandas Mahant) ने कहा की कानून को वापस लेने का निर्णय किसानो के हित में सही कदम है, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। साथ ही महंत (Dr. Charandas Mahant) ने कहा की अगर ये निर्णय पहले लिया जाता तो 600 किसानों की जान बच सकती थी। बता दें कि प्रधानमंत्री ने आज देश को संबोधित करते हुए कहा, ”आज मैं आपको, पूरे देश को, ये बताने आया हूँ कि हमने तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है। इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि क़ानूनों को रद्द करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे।