जम्मू। आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JEM) की मदद करने वाले तीन लोगों को जम्मू शहर के बाहरी इलाके में गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 43 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई जिसे वे पंजाब से दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के वित्तपोषण के लिए ले जा रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भैयाजी यह भी देखे: गृह प्रवेश पार्टी के बाद दंपत्ति ने खुद को किया मौत के हवाले
जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कोहली ने कहा कि गुप्त सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। सूचना मिली थी कि नकदी की एक खेप पंजाब से दक्षिण कश्मीर भेजी जा रही है। इसके बाद पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगरोटा के बन टोल प्लाजा में जवानों ने पकड़ा। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि जम्मू से कश्मीर की ओर जा रही इनोवा में हथियार (JEM) लेकर कुछ लोग जम्मू से कश्मीर जा रहे है। इस सूचना पर एसओजी के जवानों ने नगरोटा पुलिस के साथ बन टोल प्लाजा में नाका लगाया था।
भैयाजी यह भी देखे: भारी बारिश की संभावना, स्कूल-कॉलेज बंद की घोषणा
इनोवा गाड़ी जैसे ही वहां पहुंची तो उसे रोका गया। गाड़ी में बैठे तीन लोगों के सामान की जांच की गई। इस दौरान फैयाज अहमद के सामान से 28 लाख रुपये और उमर फारूक और मौजम फयाज के पास से 14 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई। पहले तो फैयाज ने बताया कि वह फल (सेब) व्यापारी है। पंजाब से वह फल बेच कर वहां से नकदी लेकर वापस कश्मीर जा रहा है। जबकि गाड़ी में बैठे दो अन्य लोग उन से बरामद नकदी के बारे में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। तीनों से गहनता से पूछताछ करने के लिए उन्हें एसओजी अपने साथ ले गई। प्राथमिक पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह इस धनराशि को पंजाब (JEM) से लेकर आए है। ओजीडब्ल्यू से मिली जानकारी के आधार पर जम्मू पुलिसने पंजाब पुलिससे भी जानकारी सांझा की है। इस मामले में कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है।