spot_img

सड़क हादसो को रोकने पहल, स्कूल छात्र अब सीखे सड़क सुरक्षा के गुर

HomeCHHATTISGARHसड़क हादसो को रोकने पहल, स्कूल छात्र अब सीखे सड़क सुरक्षा के...

रायपुर। प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों (RAIPUR NEWS) को यातायात नियमों की जानकारी छात्रों को हो, इसलिए स्कूल शिक्ष संचालक ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को सड़क सुरक्षा पर आधारित कार्यों, गतिविधियों का रूचि लेकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।

भैयाजी ये भी देखें :  10वीं की छात्रा कोरोना टेस्ट में नि​कली पॉजिटिव, मचा हडकंप, स्कूल बंद

आपको बता दे कि मुख्य सचिव (RAIPUR NEWS) ने इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देशित किया था। इसी संबंध मेंक संचालक ने निर्देश जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि नाबालिक विद्यार्थियों के मौके वाहन चालन पर रोक के लिए प्रचार-प्रसार (फ्लेक्स, बेनर, पोस्टर, दीवार लेखन) का निरीक्षण कर विवरण भेंजे।

विद्यार्थियों (RAIPUR NEWS) के परिहवन के लिए वाहन संचालन करने वाले विद्यालयों की संचालन व्यवस्था का रोड मैप का रेंडम निरीक्षण करें और उसका प्रतिवेदन भेजें। स्कूल शिक्षा संचालक ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है, कि प्रत्येक हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल के लिए प्रदान की गई ‘सड़क सुरक्षा मार्गदर्शिका के वितरण की स्थिति भेजें जाए। मागदर्शिका में लिखी गतिविधियों का आयोजन कराने का निर्देश संचालक ने जारी किया है।