रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव राजधानी रायपुर में पड़ा है। कोरोना संक्रमित मरीज और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत (Corona Death) के मामलें में राजधानी रायपुर प्रदेश में पहले नंबर पर है। इसका अंदाजा आप इन आकड़ों से लगा सकते हैं कि प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की 42 प्रतिशत मौत रायपुर जिले में हुई है। वहीं, राज्य में मौत की दर 0.86 सामने आ रही है, रायपुर में यह स्थिति 1.29 प्रतिशत है।
35 हजार 844 संक्रमित अकेले रायपुर में
आपको बता दे कि 6 अक्टूबर तक रायपुर में सर्वाधिक 35 हजार 844 संक्रमित मरीज मिले है। इनमंे से 465 मौत (Corona Death) रायपुर में हुई है। 144 मौत के साथ दुर्ग दूसरे नंबर पर है। 81 लोगों की मौत के साथ बिलासपुर तीसरे नंबर पर है। कोरोना संक्रमित 70 प्रतिशत से अधिक लोगों की मौत (Corona Death) कोरोना के साथ उच्च रक्तचाप, शुगर, फेफड़ा, लिवर, किडनी, हृदय, टीबी, कैंसर समेत अन्य बीमारियां थीं। चिकित्सकों के अनुसार, कोरोना होने पर पहले से किसी बीमारी से ग्रस्त मरीजों को अधिक खतरा होता है। ऐसे मरीजों के लिए इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं।
जिलेवार कोरोना से अब तक मौत
जिला – मौत के मामले
- रायपुर – 465
- दुर्ग – 144
- बिलासपुर – 81
- रायगढ़ – 71
- सरगुजा – 42
- बस्तर – 19
- बेमेतरा – 18
- गरियाबंद – 17
- कांकेर – 16
- सूरजपुर – 12
- कबीरधाम – 11
- धमतरी – 11
- कोरिया – 11
- कोंडागांव – 10
- दंतेवाड़ा – 9
- राजनांदगांव – 41
- जांजगीर-चांपा – 37
- महासमुंद – 27
- बलौदाबाजार – 22
- कोरबा – 7
- बालोद – 6
- बीजापुर – 6
- मुंगेली – 4
- बलरामपुर – 4
- जशपुर – 4
- सुकमा – 4
- नारायणपुर – 1
- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही – 1
- अन्य राज्य – 20