spot_img

सटोरी दीपक संघानी गिरफ्तार, लाखों रुपए पुलिस ने किया जब्त

HomeCHHATTISGARHसटोरी दीपक संघानी गिरफ्तार, लाखों रुपए पुलिस ने किया जब्त

रायपुर। क्रिकेट मैच में सट्टा (SATTA) खिलवाने वाले बड़े सटोरी दीपक संघानी को रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से मोबाइल, लैपटॉप, पेन ड्राइव व नकद पुलिसकर्मियों ने जब्त किया है। आरोपी पर आगे की कार्रवाई (SATTA) पुलिसकर्मी कर रहे है।

भैयाजी ये भी देखें : कोरोना बुलेटिन : प्रदेश में 20 नए मामले, रायपुर से मिले 6 संक्रमित

रायपुर पुलिस के अधिकारियों के अनुसार देवेंद्र नगर इलाके में क्रिकेट सट्टे पर सटोरी (SATTA)  दांव लगवा रहा है। यह सूचना मुखबिर के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को मिली थी। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की दोपहर को आईपीएस की टीम ने देवेंद्र नगर स्थित सेक्टर -5 के मकान में दबिश दी और आरोपी को पकड़ा। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बताया। आरोपी के घर की तलाशी के दौरान पुलिस को सट्टा खिलाए जाने के साक्ष्य मिले है। आरोपी सट्टा कब से खिला रहा है? किन-किन लोगों को खिलाता है? किन-किन लोगों से उसका संपर्क है? इसके बारे में पुलिसकर्मी पूछताछ कर रहे है।