spot_img

बाल सखा खोने से स्तब्ध विकास उपाध्याय ने जनता से की मार्मिक अपील

HomeCHHATTISGARHबाल सखा खोने से स्तब्ध विकास उपाध्याय ने जनता से की मार्मिक...

रायपुर /छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रकोप जारी है ऐसे में बहुत से लोगो असमय ही काल के गाल में समां रहे हैं। गुरुवार के दिन छत्तीसगढ़ में कई बड़े नाम ने अलविदा कहा। ऐसी ही घटना से स्तब्ध संसदीय सचिव और विधायक विकास उपाध्याय ने कल अपने बाल सखा और कांग्रेस पीसीसी सचिव प्रदीप राजू दुबे को खोने के बाद सभी दोस्त यार एवं रिश्तेदारों से निवेदन किया है कोरोना बीमारी अब पुरे छत्तीसगढ़ में भयंकर रूप ले लिया है ,हमारे छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में भी भयंकर फैल गया है,हमारे शहर रायपुर में भी भयंकर स्थिति है आप सभी से निवेदन है की जबतक आप लोगो को कुछ काम ना हो तब तक आप लोग अपने निवास बड़े नामो से ना निकले, अगर कुछ काम से बाहर भी निकलना पडे तो आप अपने चेहरे में मास्क का प्रयोग करे और हाथो में सेनिटाईजर का उपयोग करे, और कम से कम आम लोगों से दो गज कि दुरी बना के चले,घर में रहे स्वास्थ्य रहे मस्त रहे अपनो कि बीच घरों रहे आप सभी से निवेदन ।

बता दे कि राजू दुबे और विकास उपाध्याय बचपन के दोस्त थे जिसके चलते उन्होंने श्रधंजलि के दौरान दोनों के बीच हुई कई घटनाओ का भी उल्लेख करते हुए डबडबायी आंखो से कहा कि उनके निधन की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूँ ।लोगों की सेवा करने की कांग्रेस की विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमेशा हमारे दिलों में रहेगी। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने अपने भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश में कहा कि राजू भाई बहुत ही नेक इंसान थे और हमेशा लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते थे। कई बार बातचीत के दौरान लोगों के प्रति उनकी चिंता स्पष्ट झलकती थी। उनके निधन से व्यक्तिगत रूप में मुझे गहरा सदमा लगा है, अपूरणीय क्षति है, हमने ने एक सिपाही, साथी और सहयोगी को खो दिया है।