अफगानिस्तान। अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल में बीते दिन को शिया इलाके में धमाका हो गया। बताया जा रहा है कि इस इलाके में खड़ी एक यात्री वैन में ये धमाका हुआ। तालिबान अधिकारियों ने ये जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक, हमले में 6 की मौत हो गई और 7 लोग जख्मी हुए हैं।
भैयाजी ये भी देखें : वामपंथी छात्रों व ABVP छात्रों के बीच खूनी झड़प, कई छात्र घायल
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से कहा, “हमने दशती बारी इलाके के महताब काला इलाके में यात्रियों को ले जा रही मिनीबस में एक बड़ा विस्फोट सुना। तालिबान सुरक्षा बलों ने अब पूरी जगह को सील कर दिया है। अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के ऐलान के बाद तालिबान ने काबुल पर 15 अगस्त को कब्जा कर लिया था। हालांकि, सत्ता में आने के बाद से तालिबान आर्थिक संकट से जूझ रहा है। ऐसे में इन हमलों ने तालिबान सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है।
सरकार ने नहीं की पुष्टि
तालिबान के एक अधिकारी ने बिना नाम बताए हमले के बारे में जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, काबुल के दश्त-ए बरचि में शिया इलाके में हुए हमलों में 6 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में 7 लोग जख्मी हो गए। हालांकि, अभी सरकार की ओर से मृतकों की पुष्टि नहीं हई है और न ही हमले की किसी संगठन ने जानकारी ली है। बताया जा रहा है कि जहां ये हमला हुआ। वहां शिया आबादी रहती है। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान की सत्ता आने के बाद से आईएस आतंकी लगातार हमलों को अंजाम दे रहे हैं।