दुर्ग। स्वच्छता सर्वेक्षण और जी एफ सी रैंकिंग सर्वेक्षण में नगर निगम दुर्ग (DURG NEWS) को पूरे भारत में उत्कृष्ट स्थान से नवाजा गया है। विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल और आयुक्त हरेश मंडावी के अथक प्रयासों एवं मार्गदर्शन से नगर निगम दुर्ग को यह उपलब्धि हासिल हुई है।
भैयाजी ये भी देखें : झीरम जांच आयोग मामले में राज्यपाल का बड़ा बयान, जब रिपोर्ट मुझे मिली और मैंने सरकार को भेजी तो लीक कैसे हुई
महापौर धीरज बाकलीवाल ने अवार्ड मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक अरुण वोरा एवं शहर के नागरिकों एवं कर्मचारियों के द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने से यह सम्मान (DURG NEWS) प्राप्त हुआ है इसलिए यह शहर की जनता को समर्पित है। राष्ट्रपति ने अवार्ड को प्राप्त करने में सक्रिय भागीदारी निभाने वालो , शहर के जागरूक नागरिकों , स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं सफाई कामगारों को बधाई दी है।
स्टार रेटिंग सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अवार्ड विज्ञान भवन नई दिल्ली में 20 नवंबर 2021 को प्रात: 11 बजे आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे। राज्य शासन ने नगर निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल , आयुक्त हरेश मंडावी एवं राज्य शहरी विकास अभिकरण रायपुर के अधिकारियों को दिल्ली प्रवास के लिए नामांकित किया है। साथ ही इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन (DURG NEWS) के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, सचिव अलरमेल मंगई सहित राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे।