रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ (RAIPUR NEWS) द्वारा पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन बाल दिवस पर आयोजित कटे फ़टे होंठ के परीक्षण व ऑपरेशन शिविर में 14 बच्चों के विकृत चेहरे सँवारे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर एवं विजय चोपड़ा (RAIPUR NEWS) ने बताया कि डॉ. सुनील कालड़ा ने 37 बच्चों का परीक्षण किया। 14 बच्चों के कटे फ़टे होंठ का ऑपरेशन किया गया। कालड़ा बर्न व कॉस्मेटिक सर्जरी सेंटर में डॉ सुनील कालड़ा द्वारा कोरोना नियमों का पालन करते हुए मरीजों का परीक्षण कर ऑपरेशन किया गया।
भैयाजी ये भी देखें : संपत्ति कर 30 तक जमा करने पर 2% मिलेगी छूट
अध्यक्ष (RAIPUR NEWS) ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत , कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रभारी महामंत्री रवि घोष, चन्द्र शेखर शुक्ला कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, पारस चोपड़ा के मार्गदर्शन में विकलांग सेवा प्रकोष्ठ के माध्यम से बीस हजार से ज्यादा विकलांग लाभान्वित हुए हैं । शिविर में 3 माह से 5 वर्ष उम्र के बच्चों का ऑपरेशन किया गया ।