रायपुर। राजधानी रायपुर में अब यात्री बस शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेंगी। वहीं 15 नवंबर से सभी बसों का संचालन नए बस टर्मिनल से किया जाएगा। भाटा गांव में बने बस टर्मिनल से बसें अब 15 नवंबर से शुरू हो जाएंगी। इस बाबत रायपुर कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है।
भैयाजी ये भी देखे : सरकारी कर्मचारी और अफसरों भी बता सकेंगे समस्या, शुरू हुआ “सहयोगी…
कलेक्टर सौरभ कुमार ने आदेश जारी करते हुए यह स्पष्ट किया है कि “15 नवंबर से सभी यात्री बसों का संचालन भाटागांव स्थित नए बस टर्मिनल से किया जाएगा। वही बसों के लिए शहर के भीतर प्रवेश पूर्णता प्रतिबंधित कर दिया गया है।”
भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ में धनतेरस-दीपावली पर जमकर बिकी गाड़ियां, 11 हज़ार मोटरसाईकल बिके
इस टर्मिनल में रिंग रोड नंबर 1, 2 और 3 के सीमा क्षेत्रों से बसें भाटा गांव के नए बस टर्मिनल में पहुंचेगी। वही शहर के अंदर अब सिर्फ स्कूल बस, सिटी बस, प्राइवेट सेवा यान को छोड़कर सभी यात्री बसें रिंग रोड नंबर 1, रिंग रोड नंबर 2 और रिंग रोड नंबर 3 से होते हुए रिंग रोड नंबर 1 में स्थित नए बस स्टैंड पर पहुंचेगी।