spot_img

सरकारी कर्मचारी और अफसरों भी बता सकेंगे समस्या, शुरू हुआ “सहयोगी जनसंवाद”

HomeCHHATTISGARHसरकारी कर्मचारी और अफसरों भी बता सकेंगे समस्या, शुरू हुआ "सहयोगी जनसंवाद"

सूरजपुर। जिला प्रशासन की एक नई अभिनव पहल कि आज शुरुआत की गई है। कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय में जन संवाद कक्ष में शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के हितों की रक्षा हेतु जिला प्रशासन ने एक अभिनव पहल की शुरुआत करते हुए सहयोगी जनसंवाद खोला है।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ में धनतेरस-दीपावली पर जमकर बिकी गाड़ियां, 11 हज़ार मोटरसाईकल बिके

जिसमें जिले में पदस्थ शासकीय अधिकारी-कर्मचारी अपनी समस्याओं को सीधे व्हाट्सएप या ईमेल के माध्यम से अवगत करा सकते हैं जिला प्रशासन के द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर 6261089873 एवं ईमेल [email protected] के माध्यम से लिया जाएगा।

भैयाजी ये भी देखे : फॉरेस्ट एरिया में चल रही थी मुरूम खुदाई, जेसीबी ट्रेक्टर जप्त,…

सहयोगी हेल्पडेस्क में नियम भी बनाए गए हैं, जो जिले में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी हैं स्वयं उपस्थिति होते हैं तो उक्ति व संस्था में अनुपस्थिति माना जाएगा साथ ही जो आवेदन न्यायालय के विचाराधीन हैं। सहयोगी जनसंवाद में ग्राहय नहीं होंगे। कलेक्टर के निर्देश पर हेल्प डेस्क प्रभारी प्रतिभा मारकंडे को बनाया गया है।