spot_img

सीनियर IPS अशोक जुनेजा ने सम्हाला DGP का कार्यभार, डीएम ने सौपा चार्ज

HomeCHHATTISGARHसीनियर IPS अशोक जुनेजा ने सम्हाला DGP का कार्यभार, डीएम ने सौपा...

रायपुर। नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने शुक्रवार को नवा रायपुर के छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी ने उन्हें कार्यभार सौंपा एवं शुभकामनाएं दीं।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी खबर : सीएम भूपेश बघेल ने वित्त मंत्री को लिखा…

गौरतलब है कि अशोक जुनेजा रायगढ़ में एडिशनल एसपी रहे थे। जिसके बाद उन्होंने बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में एसएसपी की जिम्मेदारी भी निभाई थी। इसके बाद जुनेजा बिलासपुर और दुर्ग रेंज के आईजी भी रहे। प्रमोट होकर जुनेजा करीब तीन साल तक इंटेलिजेंस चीफ रहे।

वहीं पुलिस मुख्यालय में खुफिया के साथ सशस्त्र बल, प्रशासन, ट्रेनिंग जैसे डिपार्टमेंट में भी स्मार्ट वर्क कर चुके हैं। इन सब के बाद उन्हें डीजी नक्सल ऑपरेशनका जिम्मा सौपा था।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : राजधानी में पहुँचा ज़ीका वायरस, दो मरीजों की…

इन सब के इतर जुनेजा सेंट्रल डेपुटेशन में दो साल तक नारकोटिक्स में भी रह चुके है। इसके अलावा मंत्रालय में उन्होंने बतौर गृह सचिव भी काम किया है। जुनेजा को डायरेक्टर स्पोर्ट्स, ट्रांसपोर्ट में एडिशनल कमिश्नर का भी बेहतर अनुभव है।