रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना (CORONA UPDATE) का आंकड़ा फिर बढ़ने लगा है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार राजधानी रायपुर में बुधवार को 9 नए संक्रमितों की पुष्टी हुई है।
भैयाजी ये भी देखे : 100 साल पहले वाराणसी से चुराई गई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति कनाडा से वापस आई, अब काशी विश्वनाथ मंदिर में होगी स्थापित
10 नवम्बर की स्थिति में प्रदेश की पाॅजिटिविटी दर 0.12 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 20 हजार 43 सैंपलों की जांच में से 25 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 34 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मरीजों की संख्या अब 223 है। बिलासपुर जिले में कोरोना संबंधी 1 मौत (CORONA UPDATE) दर्ज की गई है।
भैयाजी ये भी देखे : टीका नहीं लगवाया तो ना राशन मिलेगा, ना पेट्रोल
राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, महासमुंद, गरियाबंद, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाडा, सुकमा, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। धमतरी, मुंगेली, सूरजपुर, जशपुर एवं कांकेर से 1- 1 कोरोना संक्रमित (CORONA UPDATE) पाए गए।