spot_img

कंबाइंड डिफेंस सर्विस की परीक्षा 14 नवंबर को, तीन पालियों में होगा आयोजन

HomeCHHATTISGARHकंबाइंड डिफेंस सर्विस की परीक्षा 14 नवंबर को, तीन पालियों में होगा...

रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली (sangh lok seva aayog) द्वारा आयोजित कम्बाईण्ड डिफेन्स सर्विस परीक्षा 14 नवंबर को तीन पालियों में आयोजित होगी।

भैयाजी ये भी देखे: राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों की आय में होगी वृद्धि: सीएम बघेल

प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे, द्वितीय पाली दोपहर 12 बजे से 2 बजे एवं तृतीय पाली (sangh lok seva aayog) दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। इसी तरह नेशनल डिफेन्स एकाडमी एण्ड नेवल एकाडमी परीक्षा 14 नवंबर को सुबह 10 बजे से 12ः30 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से 4ः30 बजे तक दो पाली में संचालित की जायेगी।

परीक्षा (sangh lok seva aayog) के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाईजेशन, मास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।