spot_img

राजधानी में “हुक्का” बंद, फिर भी कैफे रेस्टोरेंट में गुड़गुड़ की आवाज़ें, एक और गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHराजधानी में "हुक्का" बंद, फिर भी कैफे रेस्टोरेंट में गुड़गुड़ की आवाज़ें,...

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में हुक्का पर सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाबंदी लगाने का फरमान ज़ारी किया था। जिसके बाद सूबे की राजधानी समेत तमाम शहरों में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमार कार्यवाही भी की थी उसके बाद भी हुक्के की गुड़गुड़ की आवाज़ थमने का नाम ही नहीं ले रही है।

भैयाजी ये भी देखे : सरप्राइज़ चेकिंग में जिला अस्पताल पहुंचें कलेक्टर, नहीं मिले डॉक्टर, भड़ककर…

शहर के मान थाना क्षेत्र में रविवार को एक रेस्टोरेंट में हुक्का पिलाने की सुचना पर पुलिस ने छापेमार कार्यवाही की है। जिसमें रेस्टोरेंट संचालक को हुक्के के पॉट के साथ गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक थाना माना क्षेत्रांतर्गत व्ही.आई.पी. रोड स्थित हुक्की डुक्की रेस्टोरेंट के संचालक द्वारा अपने रेस्टोरेंट में हुक्का पिलाया जा रहा है। जिसमें आरोपी हुक्की डुक्की रेस्टोरेंट के संचालक पूर्णा आडबंग उर्फ मोन्टू को पकड़कर उसके कब्जे से 04 नग हुक्का पॉट, पाईप, चिलम के साथ जप्त किया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध सूफी गायक मदन चौहान को मिला पद्मश्री

आरोपी के खिलाफ धारा 4/21, 6/24 सिगरेट व तम्बाकू उत्पाद विमापन का प्रतिषेध व व्यापार तथा वाणिज्य उत्पाद का वितरण विनियमन कोटपा अधिनियम 2003 के आलावा प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्यवाही किया गया।