spot_img

Share Market : दीपावली के बाद कारोबार के पहले दिन बढ़त, कुछ देर के लिए थी कमी

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market : दीपावली के बाद कारोबार के पहले दिन बढ़त, कुछ...

मुंबई। शेयर बाजार (Share Market) में सोमवार को बाजार में शुरुआती कारोबार में बढ़त दिखी। इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सकारात्मक रुख के साथ खुला। उसके कुछ देर बाद ही बाजार में गिरावट का दौर शुरू हो गया।

भैयाजी ये भी देखे : राईस मील में जमी थी जुआरियों की फड़, साढ़े 4 लाख…

सेंसेक्स 60,385.76 अंक पर खुला और 60,434.38 अंक के उच्च स्तर को छू गया। सेंसेक्स ने 59,979.48 अंक के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स पहले 60,067.62 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स 126.84 अंक या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 59,940.78 अंक पर कारोबार कर रहा है। शेयर बाजार (Share Market) में दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में व्यापक 50 अंकों वाला निफ्टी 17,916.80 अंक पर बंद होने के बाद 18,040.20 अंक पर खुला। सुबह निफ्टी ने 17,911.05 अंक पर कारोबार किया।

Share Market आज अच्छी तेजी

इसके बाद घरेलू शेयर बाजार में आज अच्छी तेजी देखने को मिली। कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है। वहीं निफ्टी भी 17950 के पार निकल गया है। शुरूआती करोबार में सेंसेक्स 30 के 18 शेयर मजबूत दिख रहे है, 12 में कमजोरी है।

भैयाजी ये भी देखे : रायगढ़ पालीटेक्निक कॉलेज में एडमिशन का तीसरा चरण आज से शुरू

फिलहाल सेंसेक्स में 301 अंकों की तेजी है और यह 60,369 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 52 अंक मजबूत होकर 17969 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है, आज के टॉप गेनर्स में MARUTI, LT, KOTAKBANK, HDFC, BHARTIARTL, TECHM और TITAN शामिल हैं।