spot_img

राईस मील में जमी थी जुआरियों की फड़, साढ़े 4 लाख नकद के साथ 14 गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHराईस मील में जमी थी जुआरियों की फड़, साढ़े 4 लाख नकद...

रायपुर। राजधानी पुलिस ने जुआरियों को एक बड़ी फड़ को धर दबोचा है। पुलिस ने जुआ खेल रहे 14 जुआरियों को इस फड़ से गिरफ़्तार किया है, इनसे चार लाख रुपए कैश भी जब्त की हुई है।

भैयाजी ये भी देखे : नंदकुमार पटेल की जन्मतिथि पर सीएम हुए भावुक कहा “आज भी…

जानकारी के मुताबिक थाना नेवरा क्षेत्रांतर्गत किसान राईस मील परिसर में कुछ जुआरियों के जुआ खेलने की सुचना पुलिस को मिली थी, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अंजली गुप्ता ने थाना प्रभारी नेवरा को जुआरियों को दबोचने के निर्देश दिए थे।

जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने छापेमार कार्यवाही कर जुआरियों को धर दबोचा। पुलिस की छापेमारी कार्यवाही में किसान राईस मील परिसर में कुछ व्यक्ति ताश पत्ती में रकम का दांव लगाकर जुआ खेलते पाए गए।

इनसे पुलिस ने ताश पत्ती से जुआ खेलते कुल 14 जुआरियों को गिरफ्तार कर जुआरियों के कब्जे से नगदी 4, 50,800/- रूपये एवं ताश पत्ती जप्त किए है।

भैयाजी ये भी देखे : रायगढ़ पालीटेक्निक कॉलेज में एडमिशन का तीसरा चरण आज से शुरू

गिरफ़्तार आरोपियों में मनीष सोनी 38 वर्ष, अनिल गांधी 45 वर्ष,रोशन शर्मा 38 वर्ष, खिलेश्वर 27 वर्ष, जितेन्द्र 42 वर्ष, अमित अग्रवाल 39 वर्ष, संजय 32 वर्ष, मोंटी बजाज 23 वर्ष, राजू राठी 28 वर्ष, निखील जैन 34 वर्ष, राजू अग्रवाल 42 वर्ष, दिनेश गुप्ता 44 वर्ष, सुशील अग्रवाल 41 वर्ष, अरूण अग्रवाल 50 वर्ष शामिल है। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।