spot_img

त्यौहार में सजी थी जुए की फड़, पुलिस की दबिश पर 63 गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHत्यौहार में सजी थी जुए की फड़, पुलिस की दबिश पर 63...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में दीपावली त्यौहार के मद्देनजर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जुआ खेलने/खिलाने (GAMBLING) वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया था।

भैयाजी ये भी देखे: अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा अब 9 जनवरी को

एसपी के निर्देश पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाने के साथ ही लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर जुआ खेलने/खिलाने (GAMBLING)  वालों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रहीं है। इसी  तारतम्य  में 5 अक्टूबर को थाना मुजगहन, गंज, गोबरानवापारा, आरंग, कोतवाली, उरला, पुरानी बस्ती, तेलीबांधा, आमानाका एवं टिकरापारा क्षेत्रों में जुआ खेलते/खिलाते कुल 18 प्रकरणों में कुल 63 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल नगदी रकम 40 हजार 150 जप्त (GAMBLING) किया है।