spot_img

फ़ैक्ट्री की भट्टी फटने से गर्म लोहा मजदूरों पर गिरा, दो श्रमिकों की मौत

HomeCHHATTISGARHफ़ैक्ट्री की भट्टी फटने से गर्म लोहा मजदूरों पर गिरा, दो श्रमिकों...

रायपुर। रायपुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरसीवां के समीप स्थित फार्च्यून मेटालिक लिमिटेड नामक फ़ैक्ट्री में सोमवार व मंगलवार की रात लगभग 12 बजे की दरम्यानी रात ब्लास्ट (BLAST) होने से दो श्रमिको की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक कंपनी में कार्यरत श्रमिक कपिल पिता रामनारायण सिंह ( 37) निवासी कंचनपुर जिला रोहताश बिहार और भूपेंद्र पटेल पिता अरुण कुमार पटेल (27 )निवासी बेलवा जिला रीवा मध्यप्रदेश दोनों श्रमिक फर्नेश भट्टी के नीचे सोमवार की रात नाइट ड्यूटी में काम कर रहे थे । तभी अचानक देर रात भट्टी में ब्लास्ट होने से गर्म लोहा उनके ऊपर गिरा। जिससे वह बुरी तरह झुलस गए । मौके से रायपुर के निजी हॉस्पिटल ले जाया गया । जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भैयाजी ये भी देखे :IT ने दिया अजित पवार को झटका, 1000 करोड़ की संपत्ति सीज करने का आदेश

वही घटना (BLAST)की सूचना मिलते ही धरसींवा टीआई केके बाजपेयी मौके पर पहुँचे।ओर घटनास्थल का मुआयना किया । टीआई बाजपेयी ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है । घटना कैंसे हुई किनकी लापरवाही है, कौन दोषी हैं? इसकी जानकारी जांच के उपरांत ही मिल पाएगी। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

मृतकों के परिजन पहुचे

घटना की सूचना मिलते ही मृतकों (BLAST) के परिजन भी सुबह फ़ैक्ट्री पहुच गए थे। परिवार जनों ने कंपनी प्रबंधन से उचित मुआवजे और परिवार को पेंशन देने की मांग रखी । वही कंपनी ने मृतक स्वजनों को तेरा तेरा लाख की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है साथ ही तत्कालीन रूप से अंतिम संस्कार के लिए ₹50000 की नगद सहायता राशि प्रदान की है कंपनी के जीएम विक्रम तंबोली ने बताया की मुआवजा राशि चेक द्वारा उनके परिजनों को दी जाएगी इसके अलावा भी कंपनी में जो बनेगा मृतकों के परिजनों के लिए करेंगे।