spot_img

अयोध्या दीपोत्यव में रिकॉर्ड बनाने की तैयारी, CM योगी पहुंचे समीक्षा करने

HomeNATIONALअयोध्या दीपोत्यव में रिकॉर्ड बनाने की तैयारी, CM योगी पहुंचे समीक्षा करने

अयोध्या। अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम (Deepotsav Program) की तैयारी जोरों पर चल रही है। रिकॉर्ड बनाने पर पूरा जोर दिया जा रहा है। छोटी दीपावली के दिन नौ लाख 51 हजार दीपक प्रज्वलित करने का महत्वकांक्षी लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। अब उस लक्ष्य की पूर्ति हो, इसलिए सीएम योगी आदित्यनाथ जमीन पर पहुंच गए हैं। उन्होंने दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा की है।

योगी का अयोध्या दौरा

सीएम योगी ने जोर देकर कहा है कि दीपोत्सव (Deepotsav Program)  के मद्देनजर अयोध्या नगर तथा कार्यक्रम स्थल सहित पूरे अयोध्या में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। वहीं उन्होंने ये भी कहा है कि सुरक्षा के सभी इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं तथा जनसमूह की मॉनीटरिंग की जाए। अब क्योंकि इस कार्यक्रम में हजारों लोग शिरकत करने जा रहे हैं, ऐसे में पॉर्किंग की उचित व्यवस्था रहे, इस पर भी सीएम का फोकस है।

भैयाजी ये भी देखे :IT ने दिया अजित पवार को झटका, 1000 करोड़ की संपत्ति सीज करने का आदेश

मॉनीटरिंग करने का निर्देश

CM योगी ने निर्देश दिया है कि दीपोत्सव (Deepotsav Program)  के अवसर पर अयोध्या आने वालों के लिए पार्किंग की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। वहीं कार्यक्रम खत्म होने के बाद जनसमूह की वापसी को अच्छी तरह से मॉनीटर करने के भी आदेश दिए गए हैं। इन निर्देशों से स्पष्ट है कि सीएम इस खास मौके पर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चाहते है। वे रिकॉर्ड तो बनाना चाहते ही हैं, लेकिन इसके अलावा मैनेजमेंट के मामले में भी नजीर पेश करना चाहते हैं।

दीपोत्सव में क्या खास?

अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम की बात करें राम की पैड़ी घाट पर नौ लाख 51 हजार दीपक प्रज्वलित करने की तैयारी है। इस मिशन को पूरा करने के लिए अयोध्या के तमाम कॉलेजों से छात्रों को बुलाया जा रहा है। छात्रों के अलावा कई संस्थानों से भी संपर्क साधा गया है। बताया जा रहा है कि कुल 14000 वालिंटियर्स इस काम में मदद करने वाले हैं। गिनीज बुक के अधिकारियों को भी न्योता दे दिया गया है. दावा किया गया है कि पूरी दुनिया में एक साथ सबसे ज्यादा दीपक प्रज्वलित करने का रिकॉर्ड अयोध्या में मनाया जाएगा।