spot_img

3 नवंबर को कोवैक्सिन के अप्रूवल पर अहम बैठक, भारत-बायोटेक ने WHO को सौंपा अतिरिक्त डेटा

HomeINTERNATIONAL3 नवंबर को कोवैक्सिन के अप्रूवल पर अहम बैठक, भारत-बायोटेक ने WHO...

दिल्ली। भारत बायोटेक ने 19 अप्रैल को अपनी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) ‘कोवैक्सिन’ के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी के लिए डब्लूएचओ के सामने अर्जी लगाई थी। लेकिन अब तक कोवैक्सिन को WHO की मंजूरी नहीं मिल सकी है।

भैयाजी ये भी देखे : ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख गिरफ्तार

अब वैक्सीन की मंजूरी के लिए बुधवार यानी 3 नवंबर को अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक से पहले भारत बायोटेक ने संगठन को वैक्सीन (Corona Vaccine)  का अतिरिक्त डेटा भी सौंप दिया है। दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन वैक्सीन की सुरक्षा और असरदारिता को लेकर पूरी तरह संतुष्ट और आश्वस्त होना चाहता है। ऐसे में WHO के टेक्निकल एडवायजरी ग्रुप ने 26 अक्टूबर की बैठक में भारत-बायोटेक से अतिरिक्त डेटा मांगे थे, जिससे वैक्सीन को मंजूरी देने के संबंध में अंतिम विश्लेषण किया जा सके। डब्लूएचओ यह पहले ही साफ कर चुका है कि वह वैक्सीन को मंजूरी देने के लिए ‘शार्टकट’ नहीं अपना सकता है। अप्रूवल प्रक्रिया इस बात पर भी निर्भर है कि फार्मा कंपनी कितनी जल्दी डेटा मुहैया करा देती है।

अब मिल सकेगी कोवैक्सिन को मंजूरी

तकनीकी सलाहकार समूह अब अंतिम मूल्यांकन के लिए तीन नवंबर को बैठक करेगा। वहीं, कल होने वाली बैठक से पहले भारत बायोटेक ने टेक्निकल एडवायजरी ग्रुप द्वारा मांगे गए डेटा सौंप दिए हैं। माना जा रहा है कि इसके बाद कोवैक्सिन को डब्लूएचओ की मंजूरी मिल सकती है, जो काफी समय से लटकी हुई है। आपको बता दें कि अब तक दुनिया की सात कोरोना वैक्सीन को WHO के द्वारा इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। बता दें कि कोवैक्सिन (Corona Vaccine) को कोरोना के खिलाफ 77.8 प्रतिशत और डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ 65.2 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है। जून में कंपनी ने कहा था कि उसने तीसरे चरण के नतीजों के अंतिम आंकलन का काम पूरा कर लिया है।