रायपुर। छत्तीसगढ़ में रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल (Swami Vivekananda Airport) में अब शीतकालीन कार्यक्रम के अनुसार उड़ानों की आवाजाही शुरू हो गई है और इसके अनुसार रोजाना 28 से 29 उड़ानों की आवाजाही होगी।
भैयाजी ये भी देखे : शिक्षा मंत्री ने 15 शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से किया सम्मानित
रायपुर से 17 शहरों का हवाई संपर्क सीधे रूप से हो रहा है। रायपुर विमानतल के निदेशक राकेश सहाय ने बताया कि दिल्ली के लिए अब रोजाना सात फ्लाइटें हो गई है। इसके साथ ही कोलकाता के लिए चार उड़ानें है। मुंबई व हैदराबाद से तीन उड़ानों और इंदौर व बैंगलुरू के लिए दो उड़ानें है। इंडिगो एयरलाइंस रोजाना 24 उड़ानों का संचालन करेगी।
हवाई यात्रियों की संख्या में आई मामूली गिरावट
स्वामी विवेकानंद विमानतल (Swami Vivekananda Airport) से आने-जाने वाले हवाई यात्रियों की संख्या में दो माह बाद मामूली गिरावट आई है। हालांकि उड़ानों की आवाजाही में तीन फीसद की बढ़ोतरी हुई है। विमानन अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक के बीच रायपुर विमानतल से कुल 35,776 हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई, जो इसके पिछले हफ्ते की तुलना में 0.31 फीसद कम है। हालांकि उड़ानों की आवाजाही तीन फीसद अधिक हुई है और 340 उड़ानों की आवाजाही हुई।
रायपुर से भोपाल की फ्लाइट आज से शुरू
इंडिगो एयरलाइंस द्वारा मंगलवार दो नवंबर से रायपुर (Swami Vivekananda Airport) से भोपाल की नई फ्लाइट शुरू की जा रही है। यह फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान भरेगी। विमानन अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट क्रमांक 6ई 7082 रायपुर से भोपाल दोपहर 12.20 बजे रायपुर से भोपाल के लिए उड़ान भरेगी और दोपहर 1.35 बजे भोपाल पहुंचेगी। फ्लाइट क्रमांक 6 ई 7081 भोपाल-रायपुर सुबह 10.15 बजे भोपाल से उड़ान भरेगी और रायपुर दोपहर 12 बजे पहुंचेगी।