spot_img

BREAKING: कोरोना से स्कूली छात्रा की मौत

HomeCHHATTISGARHBASTARBREAKING: कोरोना से स्कूली छात्रा की मौत

कोरिया। छतीसगढ़ के कोरिया जिले में कोरोना संक्रमण (CORONA) से 14 वर्षीया स्कूली छात्रा की मौत हो गई है। परिजनों के अनुसार उसे पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल ले ज़ाया गया था। जहां कोरोना टेस्ट में वह पॉजीटिव (CORONA)  पाई गई, और रविवार की सुबह 6 बजे उसकी मौत हो गई।

भैयाजी ये भी देखे :  अंडरब्रिज में सजी थी जुए की फड़, पुलिस ने दबिश देकर 15 जुआरियों को पकड़ा, 4 लाख से ज्यादा जप्त

सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा के अनुसार बच्ची जन्मगत ह्रदय विकार से पीड़ित थी, उसे कंजलेनल हार्ट डिजीज थी। इधर प्रशासन ने कोरोना से मौत की सूचना मिलते ही पूरे गाँव में जाँच शुरु कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पूरे अमले को हाई अलर्ट करते (CORONA) हुए कॉंटेक्ट ट्रेसिंग के साथ सघन जाँच के निर्देश दिए हैं, वे लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं।