रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जुआ (Gambling) की फड़ सजाने वाले शातिरों को पुलिस कर्मियों ने गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिसकर्मियो ने यह दबिश दी थी।
आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत पुलिस कर्मियों ने कार्रवाई की है। रायपुर पुलिस के अधिकारियों के अनुसार मुखबिर से सुचना मिली थी, कि शिवानंद नगर स्थित अंडरब्रीज के पास कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। मुखबिर की सूचना पर दबिश दी और आरोपियों को रेंज हाथ पकड़ा। आरोपियों से 4,29,200 रूपये (Gambling) पुलिस कर्मियों ने जप्त किया है।
भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ के स्कूलों में रघुपति राघव और वैष्णव जन का होगा नियमित गायन : CM भूपेश
इन पर हुई कार्रवाई
हरीश कुमार, मंजीत सिंह, राम कुमार, राम कुमार साहू, मोह0 इकरार, अविनाश, राकेश डोंगरे, टीकमचंद, रोहित मोटवानी, अमित बसानी, सतीश यादव, राजेश पटेल, दीप पाल, प्रदीप कुर्रे और मोहसिन खान बताया (Gambling) जा रहा है।