मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) की एक अहम बैठक कल से शुरू होगी। RBI की मौद्रिक नीति समिति में आगामी नीतियों पर वचारचा कर फैसला लिया जाएगा। इस बैठक में लिए जाने वाले सभी फैसलों का ऐलान 9 अक्टूबर को किया जाएगा। इधर बैठक से पहले ही केंद्र सरकार ने समिति में तीन बाहरी सदस्यों की रिक्तियों की पूर्ति कर दी है, जिसके बाद RBI ने मंगलवार को मौद्रिक समीक्षा बैठक की घोषणा की।
RBI ने एक बयान में कहा मौद्रिक नीति समिति (MPC) की अगली बैठक सात अक्टूबर से नौ अक्टूबर के दौरान होगी। सरकार ने सोमवार को आशिमा गोयल, जयंत आर वर्मा और शशांक भिडे को समिति के सदस्यों के तौर पर नियुक्त किया है।
Meeting Schedule of the Monetary Policy Committee (MPC) for 2020-21https://t.co/rhjdP4e3cP
— ReserveBankOfIndia (@RBI) October 6, 2020
आशिमा गोयल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार समिति की सदस्य हैं और जयंत वर्मा भारतीय पबंधन संस्थान, अहमदाबाद में वित्त एवं अकाउंटिंग के प्रोफेसर हैं। वहीं, शशांक भिडे नेशनल काउंसिल फॉर अप्लायड इकॉनोमिक रिसर्च में वरिष्ठ सलाहकार हैं। MPC की बैठक 29 सितंबर से एक अक्टूबर के दौरान होने वाली थी, मगर समिति की रिक्तियों को लेकर बैठक टल गई थी, जिसके बाद ये नियुक्तियां हुई हैं।