अंबिकापुर। एक युवक ने मोहब्बत में अपनी जान दे दी। युवक ने शहर के एक मोबाइल टॉवर में चढ़कर फांसी लगाई है। हालांकि घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को उतारा और उसका पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की शिनाख्त गांव में ही रहने वाले नाम गोलू के रूप में हुई है।
ये पूरा मामला मामला अंबिकापुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर नगर कोतवाली थाना अंतर्गत केपी ग्राम में युवक गोलू ने मोबाइल के टावर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका के साथ सम्बंध को लेकर पिछले कई दिनों से बेहद परेशान था। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर सबसे पहले शव को मोबाईल टावर से बड़ी मुश्किल से उतार और पंचनामा बनाकर पीएम के लिए रवाना किया और जांच पड़ताल में जुट गई है। स्थानीय लोगो ने इस बार मे ज़ोर दिया कि उसकी एक प्रेमिका है जिसकी वजह से मृतक अक्सर परेशान रहता था