जगदलपुर। राजस्व, कोषालय, भू-अभिलेख और समाज कल्याण विभाग के तहत सहायक ग्रेड-3 के 16 और राजस्व विभाग के भृत्य पद के 22 पदों पर भर्ती के लिए 23 नवम्बर तक आनलाईन आवेदन मंगाए गए हैं।
विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर की बेवसाईट www.jssbbastar.cgstate.gov.in के माध्यम से आवेदन 01 नवम्बर से से 23 नवंबर तक प्रस्तुत की जा सकती है। सहायक ग्रेड-3 हेतु परीक्षा का आयोजन 2 जनवरी को सुबह 11.45 बजे से परीक्षा आयोजित की जाएगी।
आनलाईन आवेदन भरने की विधि, भर्ती नियम, विभाग द्वारा जारी विज्ञापन, पाठ्यक्रम, परीक्षा शुल्क जमा करने की विधि विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर की और बस्तर जिले की अधिकृत वेबसाईट www. bastar.gov.in पर उपलब्ध है।